तरु, अजमेर (Tree across Rural and Urban, Ajmer) एक पर्यावरण पहल है जिसे जिला प्रशासन, अजमेर द्वारा taruajmer.org.in पोर्टल के शुभारंभ के साथ शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य अजमेर ज़िले में विभिन्न राजकीय विभागों, गैर सरकारी संस्थाओ, उद्यमियों, सामाजिक संगठनों, आम नागरिक इत्यादि को एक टीम के रूप में शामिल कर सभी मे एक ज़िम्मेदारी का भाव जागृत करना है ताकि सभी लोग मिलकर वृक्षारोपण के लिए आगे आये। अभियान में विभिन्न स्थानों पर 10 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
तरु अजमेर पोर्टल क़े माध्यम से कोई भी व्यक्ति उसके द्वारा लगाये जा रहे वृक्षों की संख्या, वृक्ष लगाने के स्थान, वृक्षारोपण की फोटोग्राफ इत्यादि की जानकारी पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन करके साझा कर सकता है। साथ ही आमजन राजकीय विभागों द्वारा चयनित वृक्षारोपण स्थलों एवं वृक्षों की संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकता है एवं राजकीय नर्सरियों में उपलब्ध पौधों की जानकारी, उनकी दरें, नर्सरी की लोकेशन आदि के बारें में भी जानकारी प्राप्त कर सकता है। हमारा मिशन ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पेड़ लगाकर अजमेर जिले के हरित आवरण को बढ़ाना है। यह पहल हमारे प्यारे शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों के लिए एक पर्यावरण अनुकूल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिसमें अजमेर जिलेवासियों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।
अजमेर, अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत और जीवंत संस्कृति के साथ, अब तरू अजमेर के साथ एक हरियाली भरे भविष्य की ओर एक कदम उठाने जा रहा है। आइये आप और हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनायेैं।
वृक्ष पृथ्वी के सबसे महत्वपूर्ण संसाधनों में से एक हैं। वे न केवल हमारी धरती को हरियाली से भरते हैं, बल्कि हमारी जीवनशैली, स्वास्थ्य और पर्यावरण को सकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं। जब हम एक वृक्ष लगाते हैं, तो हम न केवल अपनी धरती को हरित बनाते हैं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुंदर पर्यावरण भी सुनिश्चित करते हैं। मैं अजमेर संभाग के सभी नागरिकों व अधिकारियों से विनम्र अपील करता हूं कि पेड़ लगाने के इस पुनीत अवसर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ! 'तरु अजमेर' के साथ मिलकर इस महान कार्य में सहभागी बनें और अपने अजमेर संभाग को हरा-भरा बनाएं।
महेश चन्द्र शर्मा संभागीय आयुक्त, अजमेर संभाग, अजमेर
अजमेर जिले के सभी अधिकारियों, उद्योगपतियों, व्यापारियों, कर्मचारियों, नागरिकों, विद्यार्थियों एवं अन्य सभी से मेरी विनम्र अपील है कि वे जल और वृक्ष की महत्ता को जानें और जल संरक्षण करते हुए पेड़ों को पालने का संकल्प लें। जल और वृक्ष पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व के लिए अनिवार्य तत्व हैं। अजमेर पेड़ों के महत्व को समझाने में सदा अग्रणी रहा है। आइए! हम पेड़ लगाने का संकल्प लें। 'तरु अजमेर' इस क्षेत्र में क्रियाशील है।
डॉ भारती दीक्षित जिला कलेक्टर अजमेर
पेड़ हमारे वातावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाते हैं। अपने घर के आंगन में, उद्यान में, गोचर भूमि में, सड़क किनारे या किसी भी उपलब्ध स्थान पर पेड़ लगाना न केवल पर्यावरण के लिए , बल्कि अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। जिला परिषद, अजमेर से जुड़े सभी जनप्रतिनिधि महोदय, प्रधान महोदय, समस्त ज़िला परिषद/ पंचायत समिति सदस्य, सरपंच महोदय, वार्ड पंच महोदय, समस्त अधिकारी/ कर्मचारी, महानरेगा श्रमिकों एवं सभी आमजन से मेरा विशेष रूप से विनम्र आग्रह है कि वे पेड़ों की महत्ता जानें और वृक्षारोपण में अजमेर को एक नई पहचान दें। हम सभी एक छोटे से प्रयास से बड़े परिवर्तन ला सकते हैं। आइए! हम सब मिलकर 'तरु अजमेर' टीम के साथ वृक्षों का रोपण एवं पोषण करते हुए अजमेर की धरती को वृक्ष समृद्ध बनाएं।
अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर
पेड-पौधे हमारे जीवन के लिये ऑक्सीजन का प्रमुख स्त्रोत है। प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने के लिये पेड-पौधों का होना आवश्यक है। वृक्ष धरा के आभूषण भी है, जल संचयन में भी काफी मददगार होते हैं, पौधारोपण के लिये हम सभी को उत्साह के साथ आगे आना चाहिये। इसी श्रखला में अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगभग 50000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से 40000 पैड पौधे प्राधिकरण स्तर से तथा शेष 10000 पौधे प्राधिकरण द्वारा टाउनशिप पॉलिसी के तहत स्वीकृत योजनाओं में विभिन्न विकासकर्ताओं द्वारा लगवाये जायेगे।
अतः आप सभी से भी निदेदन है कि आप भी पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक सख्या में पेड-पौधे लगाये एव अपने जीवन को सुरक्षित बनायें।
आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर