navbar
Latest News

नगर निगम अजमेर क्षेत्र में अगर किसी को भी 100 या इससे अधिक पौधे लगाने के लिए ड्रिलिंग मशीन की जरूरत हो, तो श्री राजेश शर्मा जी से संपर्क कर सकते हैं। संपर्क: 9351472997                  

Trees Across Rural And Urban(TARU), AJMER

#आओ मिलकर पेड़ लगाएं

Auto slideshow

"तरु अजमेर" का उद्देश्य

तरु, अजमेर (Tree across Rural and Urban, Ajmer) एक पर्यावरण पहल है जिसे जिला प्रशासन, अजमेर द्वारा taruajmer.org.in पोर्टल के शुभारंभ के साथ शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य अजमेर ज़िले में विभिन्न राजकीय विभागों, गैर सरकारी संस्थाओ, उद्यमियों, सामाजिक संगठनों, आम नागरिक इत्यादि को एक टीम के रूप में शामिल कर सभी मे एक ज़िम्मेदारी का भाव जागृत करना है ताकि सभी लोग मिलकर वृक्षारोपण के लिए आगे आये। अभियान में विभिन्न स्थानों पर 10 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। तरु अजमेर पोर्टल क़े माध्यम से कोई भी व्यक्ति उसके द्वारा लगाये जा रहे वृक्षों की संख्या, वृक्ष लगाने के स्थान, वृक्षारोपण की फोटोग्राफ इत्यादि की जानकारी पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन करके साझा कर सकता है। साथ ही आमजन राजकीय विभागों द्वारा चयनित वृक्षारोपण स्थलों एवं वृक्षों की संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकता है एवं राजकीय नर्सरियों में उपलब्ध पौधों की जानकारी, उनकी दरें, नर्सरी की लोकेशन आदि के बारें में भी जानकारी प्राप्त कर सकता है। हमारा मिशन ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पेड़ लगाकर अजमेर जिले के हरित आवरण को बढ़ाना है। यह पहल हमारे प्यारे शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों के लिए एक पर्यावरण अनुकूल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिसमें अजमेर जिलेवासियों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है। अजमेर, अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत और जीवंत संस्कृति के साथ, अब तरू अजमेर के साथ एक हरियाली भरे भविष्य की ओर एक कदम उठाने जा रहा है। आइये आप और हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनायेैं।

Dashboard

Total Users

37294

Total Plantation Site

35043

Total No. of Plants

178109